जैन धर्म के प्रश्न और उत्तर

Q-महावीर स्वामी ने अपने उपदेश किस भाषा में दिये?
@-प्राकृत भाषा में
Q-जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे---
@-महावीर स्वामी
Q-जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर थे---
@-ऋषभदेव
Q-निर्ग्रन्थ किन्हें कहा जाता था?
@-जैनों को
Q-महावीर स्वामी द्वारा सर्वसाधारण के लिए बताये गये अणुव्रतों की संख्या कितनी है?
@-पाँच
Q-महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
@-कुण्डग्राम में
Q-अंग किसके ग्रन्थ हैं?
@-जैनों के
Q-प्रथम जैन संगीति कहाँ आयोजित की गई?
@-पाटलिपुत्र में
Q-निम्नलिखित में कौन सा शासक भद्रबाहु के समकालीन था?
a-मिनेण्डर                   b-चन्द्रगुप्त मौर्य
c-गौतमीपुत्र शातकर्णी   d-रुद्रदामन
@-चन्द्रगुप्त मौर्य
Q-श्रवणबेलगोला क्या है?
@-जैन तीर्थ स्थल
Q-चन्द्रगुप्त मौर्य तथा खारवेल दोनों--
@-जैन धर्म के अनुयायी थे।
Q-जैन धर्म तथा बौद्ध धर्म दोनों के बारे में कौन सा कथन गलत है?
a-दोनों कर्म में विश्वास करते हैं।
b-दोनों का प्रसार विदेशों में हुआ।
c-दोनों का विभाजन हुआ।
d-दोनों की हिन्दू धर्म के साथ समानताएं हैं।
@-दोनों का प्रसार विदेशों में हुआ कथन गलत है, क्योंकि जैन धर्म केवल भारतीय क्षेत्र में ही सीमित रहा जबकि बौद्ध धर्म का प्रसार विदेशों में भी हुआ।
Q-किस धार्मिक सम्प्रदाय की पूजा पद्धति में मदिरा और स्त्री का महत्वपूर्ण स्थान है?
@-कापालिक सम्प्रदाय
Q-संसार से मुक्ति प्राप्त हो जाने की अवस्था को जैन धर्म में क्या कहा गया?
@-निर्वाण
Q-जैन आचार्यों को क्या कहा गया?
@-तीर्थंकर
Q-महावीर स्वामी के बचपन का नाम क्या था?
@-वर्धमान
Q-हिन्दू धर्म व जैन धर्म निम्नलिखित में से किस कारण पर भिन्न हैं?
a-पुनर्जन्म             b-आस्तिकता
c-कर्म सिद्धान्त       d-अहिंसा
@-आस्तिकता
Q-श्वेताम्बर और दिगम्बर सम्प्रदाय में प्रमुख अन्तर है।
@-अनुशासन और कठोर जीवन
Q-जैन मूर्ति पूजा का प्राचीनतम प्रामाणिक  अभिलेख कहाँ मिलता है?
@-हाथीगुम्फा लेख में
Q-महावीर स्वामी को किस स्थान पर ज्ञान प्राप्त हुआ?
@-ऋजुपालिका नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे।
Q-जैन "आगम ग्रंथ" कहा संकलित हुए?
@-वल्लभी में
Q-किस जैन तीर्थंकर का प्रतीक चिन्ह सर्पफण है?
@-पार्श्वनाथ का
Q-जैन धर्म में संवर का अभिप्राय है।
@-एक ऐसी अवस्था जब नये कर्मों का प्रवाह रुक जाता है।
Q-जैन धर्म के अनुसार जब जीव में सभी कर्मों का विनाश हो जाता है तो उस अवस्था को क्या कहते हैं?
@-निर्जरा
Q-चन्द्रगुप्त मौर्य किस जैन सन्त के साथ दक्षिण भारत गये थे?
@-भद्रबाहु के साथ
Q-किस जैन ग्रन्थ में जैन तीर्थंकरों के जीवन-चरित्र तथा उनका नाम मिलता है?
@-भगवती सूत्र में
Q-दूसरी जैन सभा कहाँ आयोजित हुई थी?
@-वल्लभी में
Q-जैन आगम ग्रन्थ किस भाषा में लिखे गए?
@-मागधि में

स्मरणीय तथ्य

1-जैन धर्म के संस्थापक ऋषभदेव माने जाते हैं।
2-महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे।
3-पार्श्वनाथ जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर थे।
4-महावीर स्वामी का जन्म वैशाली के निकट कुण्डलग्राम में हुआ था।
5-उनकी माता का नाम त्रिशला था जो लिच्छवि गणराज्य के प्रमुख चेटक की बहन थी। तथा पिता नाम सिद्धार्थ था जो ज्ञातृक क्षत्रियों के संघ के प्रधान थे।
6-महावीर स्वामी को 72 वर्ष की आयु में पावापुरी नामक स्थान पर निर्वाण प्राप्त हुआ।
7-जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान प्राप्त होने की अवस्था के लिए "कैवल्य" शब्द का प्रयोग किया गया है।
8-महावीर स्वामी को 12 वर्ष की कठोर तपस्या के पश्चात ज्रम्भिक ग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे कैवल्य प्राप्त हुआ। फलत वह केवलिन कहलाए।
9-जैन धर्म के अनुसार मोक्ष के लिए तीन साधन आवश्यक बताये गये हैं-सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान, सम्यक चरित्र। इन तीनों को जैन धर्म में त्रिरत्न की संज्ञा दी गई है।
10-जैन धर्म में पंच महाव्रतों-सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अस्तेय एवं ब्रह्मचर्य की व्यवस्था की गई हैं।
11-अशोक तथा उसके पौत्र दशरथ के समय में बराबर तथा नागार्जुनी पहाड़ियों को काटकर आजीवकों के लिए आवास बनाये गये थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.