Q-1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
@-लार्ड कैनिंग
Q-1857 के स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक क्या था?
@-कमल और रोटी
Q-1857 की क्रान्ति का मुख्य कारण क्या था?
@-अंग्रेजों की नीतियां
Q-रानी लक्ष्मीबाई ने अपना अन्तिम युद्ध किस अंग्रेज सेनानायक के विरुद्ध लड़ा?
@-ह्यूरोज के विरुद्ध
Q-अठ्ठारह सौ सत्तावन के स्वतन्त्रता संग्राम में अंग्रेज तथा जोधपुर की संयुक्त सेनाओं को किस देसी शासक ने परास्त किया था?
@-आउवा के ठाकुर कुशल सिंह ने
Q-दिसम्बर 1856 में ब्रिटिश सरकार ने भारतीय सेना में किस राइफल को शामिल किये जाने का निर्णय लिया?
@-एनफील्ड राइफल को
Q-एनफील्ड राइफल को किस पुरानी बन्दूक के स्थान पर शामिल किया गया था?
@-ब्राउन बेस के स्थान पर
Q-मंगल पाण्डे सिपाही था
@-34वीं नेटिव इंफैंट्री का
Q-1857 की क्रान्ति सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्भ हुई?
@-मेरठ में
Q-अट्ठारह सौ सत्तावन के स्वतंत्रता संग्राम में बरेली में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
@-खान बहादुर ने
Q-महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?
@-गोलघर, वाराणसी
Q-रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था?
@-मणिकर्णिका
Q-रानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहाँ स्थित है?
@-ग्वालियर में
Q-रानी लक्ष्मीबाई को वीरगति कब प्राप्त हुई थी?
@-17 जून 1858 ई. में
Q-"भारतीय क्रांतिकारियों में यहाँ सोयी हुई औरत अकेली मर्द है" यह कथन किसने किसके लिए कहा था?
@-ह्यूरोज ने रानी लक्ष्मीबाई के लिए
Q-लखनऊ में क्रान्ति की शुरुआत कब हुई थी?
@-4 जून 1857 को
Q-लखनऊ में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
@-बेगम हजरत महल ने
Q-लखनऊ विद्रोह को कब और किसने दबाया था?
@-21 मार्च 1858 को कैम्पबेल ने
Q-नाना साहब के "कमाण्डर इन चीफ" कौन थे?
@-तात्या टोपे
Q-कानपुर में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
@-नाना साहब (धौंधू पंत)
Q-कानपुर में विद्रोह की शुरुआत कब हुई थी?
@-5 जून 1857 में
Q-अजीमुल्ला खां किसके सलाहकार थे?
@-नाना साहब के
Q-अजीमुल्ला को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
@-क्रान्तिदूत नाम से
Q-तात्या का वास्तविक नाम क्या था?
@-रामचन्द्र पाण्डुरंग
Q-बिहार में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
@-कुँवर सिंह ने
Q-"बिहार का सिंह" की उपमा किसे दी गयी थी?
@-कुँवर सिंह को
Q-बिहार में विद्रोह का केन्द्र था
@-जगदीशपुर
Q-1857 के विद्रोह का नेतृत्व असम में किसने किया था?
@-दीवान मनिराम दत्त ने
Q-फैजाबाद में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
@-अहमदुल्लाह शाह ने
Q-किस उर्दू कवि ने दिल्ली में 1857 के विद्रोह को अपनी आंखों से देखा था?
@-मिर्जा गालिब ने
Q-भारतीय शिक्षित वर्ग ने 1857 के विद्रोह में क्या भूमिका रखी।
@-विद्रोह के प्रति उदासीन रहे।
Q-विद्रोह के समय कैनिंग ने कहाँ पर आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
@-इलाहाबाद में
Q-किस लेखक ने 1857 के विद्रोह को "हिन्दू मुस्लिम षड्यंत्र" कहा?
@-सर जेम्स आउट्रम और w. टेलर ने
Q-प्रथम भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था?
@-सुरेन्द्र नाथ सेन
Q-"तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतन्त्रता संग्राम न प्रथम, न राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता संग्राम था।" यह कथन किसका है?
@-आर. सी. मजूमदार का
Q-महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियन्त्रण में लेने की घोषणा कब की?
@-1 नवम्बर 1858 को
Q-विद्रोह के पश्चात भारतीय फौज के "नवगठन" के लिए किस आयोग का गठन किया गया?
@-पील आयोग
Q-1857 के संग्राम को प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम किसने कहा?
@-वी. डी. सावरकर ने
Q-इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेतृत्व किसने किया था?
@-मौलवी लियाकत अली ने
Awesome
ReplyDelete$$###अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आयी हो तो ""share and comment"" जरूर कीजिए।###$$