नदी के अन्तिम भाग पर ढलान कम होती है तथा अवसादों की अधिकता होती है। अतः नदी की परिवहन शक्ति कम हो जाती है। जिससे अवसादों का निक्षेपण होने लगता है। इस निक्षेपण से एक विशेष प्रकार के स्थल रूप का निर्माण होता है। जिसे डेल्टा कहते हैं।
डेल्टा नदी के अन्तिम भाग का वह समतल मैदान होता है जिसका ढलान सागर की ओर होता है। डेल्टा शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हेरोडोट्स ने नील नदी के लिए किया था।
डेल्टा के प्रकार
◆आकृति के अनुसार डेल्टा निम्नलिखित प्रकार के होते हैं।
1-चापाकार डेल्टा (Arcuate Delta)
जब नदी की मुख्य धारा द्वारा पदार्थों का निक्षेप बीच में अधिक तथा किनारों पर संकरे रूप में होता है। तो चापाकार डेल्टा का निर्माण होता है। जैसे-नील, राइन, ह्वांगो, इरावदी, वोल्गा, डैन्यूव, सिन्धु, ब्रह्मपुत्र तथा गंगा नदियों के डेल्टा।
2-पंजाकार डेल्टा (Bird foot Delta)
इस प्रकार डेल्टा का निर्माण उन बारीक कणों से होता है, जो जल के साथ घोल के रूप में मिले रहते हैं। तथा जिनमे चूना की मात्रा अधिक होती है। जैसे-मिसीसिपी-मिसौरी नदी का डेल्टा
अन्य पोस्ट-- विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी
3-ज्वारनदमुखी डेल्टा (Estuarine Delta)
नदियों की एस्चुअरी के भर जाने से निर्मित लम्बे तथा संकरे डेल्टा को ज्वारनदमुखी डेल्टा कहते हैं। एस्चुअरी नदियों के उस मुहाने को कहा जाता है जो जलमग्न होता है तथा जहाँ पर सागरीय तथा ज्वारीय लहरें नदी द्वारा निक्षेपित पदार्थों को बहा ले जाती हैं। यह मुहाना प्रायः चौड़ा होता है। इस मुहाने में नदियाँ अपने मलवा का निक्षेपण करके उसे भरने का प्रयास करती हैं। फलस्वरूप एक लम्बे किन्तु संकरे डेल्टा का निर्माण होता है। जैसे-मैकेंजी, सीनओब, हडसन, नर्वदा एवं ताप्ती नदियों के डेल्टा।
4-परित्यक्त डेल्टा (Abandaned Delta)
जब नदी अपने पहले डेल्टा को छोड़कर दूसरी जगह अन्य डेल्टा का निर्माण करती है। तो पहले वाले डेल्टा को परित्यक्त डेल्टा कहते हैं। गंगा ब्रह्मपुत्र डेल्टा का पश्चिमी भाग, जो हुगली नदी द्वारा प्रवाहित होता है परित्यक्त डेल्टा का उदाहरण है। ह्वांगो नदी पर इस प्रकार के कई डेल्टा पाये जाते हैं।
◆विस्तार के आधार पर डेल्टा दो प्रकार के होते हैं।
1-प्रगतिशील डेल्टा (Growing delta)
जब नदियों द्वारा लाये गये अवसाद का जमाव मुहाने से सागर की ओर निरन्तर बढ़ता रहता है। तो इस डेल्टा को प्रगति शील डेल्टा कहते हैं।
2-अवरोधित डेल्टा (Blocked delta)
जब डेल्टा का विस्तार रुक जाता है तो उसे अवरोधित डेल्टा कहते हैं। यह अवरोध सागरीय लहरों या धाराओं द्वारा उत्पन्न होता है।
इन्हें भी पढ़ें-- हिमालय से निकलने वाली नदियां
IMPORTANT QUESTIONS
Q-नदियाँ डेल्टा का निर्माण किस अवस्था में करती हैं?
@-वृद्धावस्था में
Q-नदी द्वारा निर्मित रचनात्मक स्थल रूपों में किसका सर्वाधिक महत्व है?
@-डेल्टा का
Q-पंजाकर डेल्टा का निर्माण कौन सी नदी करती है?
@-मिसीसिपी-मिसौरी
Q-विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है?
@-गंगा-ब्रह्मपुत्र नदी डेल्टा (51306 km)
Yes I like it
ReplyDeleteNice
ReplyDelete👍👌👌👌👌👌
ReplyDeleteNice 👍
ReplyDelete$$###अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आयी हो तो ""share and comment"" जरूर कीजिए।###$$