सल्तनत काल के प्रश्न-उत्तर|Sultanate period questions and answers

Q-दिल्ली सल्तनत काल की स्थापना कब हुई थी?
@-1206 ई. में
Q-भारतीय इतिहास में किस समय को सल्तनत काल के नाम से जाना जाता है?
@-1206 ई. से लेकर 1526 ई. तक के समय को
Q-सल्तनत काल (1206 से 1526 ई.) में दिल्ली पर कितने राजवंशों से शासन किया?
@-पाँच राजवंशों ने
Q-दिल्ली सल्तनत का अन्तिम राजवंश कौन था?
@-लोदी वंश
Q-सल्तनत काल में दिल्ली पर शासन करने वाला प्रथम राजवंश कौन था?
@-मामलूक वंश (1206 से 1290)
Q-मामलूक वंश को किन अन्य नामों से जाना जाता है?
@-गुलाम वंश, एल्बरी वंश, प्रारम्भिक तुर्क
Q-गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
@-कुतबुद्दीन ऐबक (1206 से 1210)
Q-गुलाम वंश का अन्तिम शासक कौन था?
@-कैयूमर्स
Q-दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है?
@-इल्तुतमिश को
Q-फिरोज शाह तुगलक ने अपने खुत्बे में अपने पूर्ववर्ती किस सुल्तान का नाम सम्मिलित नहीं किया था?
@-कुतबुद्दीन ऐबक का
Q-कुतबुद्दीन ऐबक को किन उपाधियों से सम्मानित किया गया था?
@-लाख बक्श, पील बक्ख, हातिम द्वितीय, कुरानख्वां
Q-ऐबक एक तुर्की शब्द है, इसका अर्थ होता है---
@-चन्द्रमा का देवता
यह पोस्ट भी पढ़ें-- सल्तनत कालीन कर व्यवस्था
Q-कुतुबमीनार का निर्माण किस शासक ने प्रारम्भ किया था?
@-कुतबुद्दीन ऐबक ने
Q-कुतबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी---
@-लाहौर
Q-दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में किसने स्थापित किया था?
@-इल्तुतमिश ने
Q-दिल्ली का वह प्रथम सुल्तान कौन था जिसने नियमित सिक्के जारी किये तथा दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी बनाया?
@-इल्तुतमिश
Q-दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?
@-इल्तुतमिश
Q-मध्यकालीन भारत में दिल्ली की प्रथम महिला शासिका कौन थी?
@-रजिया सुल्तान
Q-मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तरी-पश्चिमी सीमा पर किसके शासनकाल में आया था?
@-इल्तुतमिश के शासन काल में
Q-दिल्ली के किस सुल्तान के बारे में कहा गया कि उसने "रक्त और लौह" की नीति अपनाई थी?
@-बलबन

Q-किस सल्तनत कालीन सुल्तान ने जिल्ले इलाही की उपाधि धारण की थी?
@-बलबन ने
Q-किस सुल्तान ने भारत में प्रसिद्ध फारसी त्यौहार "नौरोज" को प्रारम्भ करवाया था?
@-बलबन ने
Q-"जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतन्त्र था।" बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?
@-अलाउद्दीन खिलजी के लिए
Q-सल्तनत काल का कौन सा सुल्तान  नया धर्म चलाना चाहता था किंतु उलेमा लोगों ने उसका विरोध किया?
@-अलाउद्दीन खिलजी
Q-दिल्ली के किस सुल्तान ने "सिकंदर द्वितीय सानी" की उपाधि धारण की थी?
@-अलाउद्दीन खिलजी ने
Q-अलाउद्दीन खिलजी के देवगिरि पर आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
@-रामचन्द्र देव
Q-किस सुल्तान के शासन काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई?
@-अलाउद्दीन खिलजी
Q-दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने भूमिकर को बढ़ाकर 50% कर दिया था?
@-अलाउद्दीन खिलजी ने

Q-किस सुल्तान ने मूल नियंत्रण अथवा बाजार नियन्त्रण पद्धति को पहली बार लागू किया था?
@-अलाउद्दीन खिलजी ने
Q-घरी या गृहकर लगाने वाला प्रथम सुल्तान कौन था?
@-अलाउद्दीन खिलजी
Q-तुगलक वंश का संस्थापक कौन था?
@-गयासुद्दीन तुगलक उर्फ गाजी मलिक
Q-दिल्ली सल्तनत कालीन राजवंशों में किस वंश ने सबसे अधिक समय तक शासन किया?
@-तुगलक वंश
Q-दिल्ली सल्तनत का सबसे विद्वान शासक जो खगोलशास्त्र, गणित एवं आयुर्विज्ञान सहित अनेक विद्याओं में माहिर था
@-मुहम्मद बिन तुगलक
Q-अमीर-ए-कोही नामक एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था?
@-मुहम्मद बिन तुगलक
Q-अमीर-ए-कोही विभाग किस क्षेत्र से सम्बन्धित था?
@-कृषि से
Q-मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से कहाँ स्थानान्तरित की थी?
@-दौलताबाद
Q-भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किसने किया था?
@-मुहम्मद बिन तुगलक ने
Q-इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?
@-मुहम्मद बिन तुगलक
Q-सल्तनत कालीन डाक व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस लेखक ने किया है?
@-इब्नबतूता ने

Q-होली के त्यौहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
@-मुहम्मद बिन तुगलक
अन्य लेख-- सल्तनत काल
Q-मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु पर किस इतिहासकार लिखा था कि "सुल्तान को अपनी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई"?
@-बदायूंनी ने
Q-बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु दिल्ली के किस सुल्तान ने "रोजगार दफ्तर" की स्थापना की थी?
@-फिरोज शाह तुगलक ने
Q-दिल्ली के किस सुल्तान ने दीवान-ए-खैरात की स्थापना की थी?
@-फिरोज तुगलक ने
Q-दीवान-ए-खैरात विभाग किससे सम्बन्धित था?
@-दान-दक्षिणा से
Q-दीवान-ए-बंदगान विभाग किससे सम्बन्धित था?
@-दासों की देखभाल से
Q-दीवान-बंदगान विभाग की स्थापना किसने की थी?
@-फिरोज तुगलक ने
Q-सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की थी?
@-फिरोज तुगलक ने
Q-दिल्ली का वह सुल्तान जो भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है?
@-फिरोज शाह तुगलक

Q-हक्क-ए-शर्ब अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
@-फिरोज तुगलक
Q-दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगाया था?
@-फिरोज तुगलक ने
Q-टोपरा और मेरठ से दो अशोक स्तम्भ लेख दिल्ली कौन लाया था?
@-फिरोज शाह तुगलक
Q-दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रयास किए?
@-फिरोज तुगलक ने
Q-अनुवाद विभाग की स्थापना किस सुल्तान ने की थी?
@-फिरोज तुगलक ने
Q-फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित "दार-उल-शफा क्या था?
@-खैराती अस्पताल
Q-तुगलक वंश का अन्तिम शासक कौन था?
@-नासिर-उद्-दीन-महमूद
Q-तैमूर ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था?
@-नासिरुद्दीन महमूद
Q-तैमूर लंग ने भारत पर किस वर्ष आक्रमण किया?
@-1398 ई. में
Q-तैमूर लंग के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
@-सैय्यद वंश

Q-राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?
@-खातोली के युद्ध में
Q-किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय दिया जाता है?
@-सिकंदर लोदी
Q-किस सल्तनत कालीन शासक ने अन्न से कर हटा दिया था?
@-सिकंदर लोदी ने
Q-सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे?
@-तुर्क
Q-किस राजवंश के शासन के अंतर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?
@-तुगलक वंश के अन्तर्गत
Q-भारत के किस मध्यकालीन शासक ने "इक्ता व्यवस्था" प्रारम्भ की?
@-इल्तुतमिश
Q-सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी होता था--
@-चौधरी
Q-शर्ब कर किस पर लगाया जाता था?
@-सिंचाई पर
Q-सल्तनत कालीन प्रशासनिक शब्दावली में जवाबित का सम्बन्ध किससे था?
@-राज्य के कानून से
Q-सल्तनत काल में फवाजिल का अर्थ होता था--
@-इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जाने वाली अतिरिक्त राशि से

Q-मध्यकाल में टंका नामक चांदी का सिक्का किसने चलाया था?
@-इल्तुतमिश
Q-किसके सिक्कों पर बगदाद के अन्तिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ?
@-अलाउद्दीन मसूद शाह
Q-अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया था?
@-अलाउद्दीन खिलजी ने
Q-किस सुल्तान ने कुतुबमीनार की पांचमी मंजिल का निर्माण करवाया था?
@-फिरोजशाह तुगलक ने
Q-भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित किया गया था--
@-बलबन का मकबरा
Q-कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति के रचयिता कौन थे?
@-अभिकवि
Q-चित्तौड़ का कीर्ति स्तम्भ किसके शासन काल में निर्मित हुआ था?
@-राणा कुम्भा के
Q-किताब-उल-हिंद की रचना किसने की थी?
@-अलबरूनी ने
Q-तूती-ए-हिंद किसे कहा जाता है?
@-अमीर खुसरो को
Q-अमीर खुसरो का जन्म कहाँ हुआ था?
@-पटियाली में

सल्तनत काल के प्रश्न-उत्तर

Q-अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी भूमिका निभाई?
@-खड़ी बोली के
Q-नयी फारसी काव्य शैली सबक-ए-हिंदी के जन्म दाता थे--
@-अमीर खुसरो
Q-तबकात-ए-नासिरी के लेखक कौन थे?
@-मिनहास-उस-सिराज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.